श्रीनगर, जून 6 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उदमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) परियोजना की 8 खासियतों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर शेयर किया। उन्होंने इस रेल परियोजना को "इंजीनियरिंग का अद्भुत कारनामा" बताया। रेल मंत्री ने बताया कि इस परियोजना के तहत देश की सबसे लंबी परिवहन सुरंग T-50, खारी और सुम्बर के बीच बनाई गई है, जिसकी लंबाई 12.77 किलोमीटर है। वहीं, देश की दूसरी सबसे लंबी रेल सुरंग T-80 (पिर पंजाल रेलवे टनल), बनिहाल और काजीगुंड के बीच स्थित है, जिसकी लंबाई 11.22 किलोमीटर है। इसके अलावा, भारत की तीसरी सबसे लंबी रेलवे सुरंग T-44 की लंबाई 11.13 किलोमीटर है, जो सावलकोट और संगलदान के ब...