नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- इंस्टैंट वाटर हीटर में एक छोटा स्टोरेज टैंक होता है। साथ ही यह बाकी वाटर हीटर के मुकाबले सस्ते होते हैं। साथ ही यह वाटर हीटर ज्यादा समय तक चलते हैं, क्योंकि इसमें जंग और लीकेज की दिक्कत नहीं आता है। इसके अलावा इसके चलने पर कम बिजली की खपत होती है। इसमें पानी गर्म होकर पानी स्टोर नहीं होता है, इसके जरिए आप पानी को सीधा गर्म करते हैं। इन वाटर हीटर की कीमत 3000 रुपये से शूरू होती है। यह 3KW इंस्टैंट गीजर है, जो तेज हीटिंग और सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है। इसमें लगा स्पेशल ग्रेड हीटिंग एलिमेंट पानी को कुछ ही सेकंड में गर्म कर देता है और टैंक को लंबे समय तक टिकाऊ बनाता है। यह 58 फीसद छूट के बाद 2,699 में उपलब्ध है, साथ ही 5 साल की टैंक वारंटी और 2 साल की प्रोडक्ट वारंटी भी मिलती है। यह तेज हीटिंग, रस्ट-प्रूफ बॉडी और फूड-...