नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मान (51) को शुक्रवार शाम थकान और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल अधिकारियों के अनुसार, मान फिलहाल निगरानी में हैं। मान से मुलाकात के बाद सिसोदिया ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री पिछले दो-तीन दिनों से अस्वस्थ थे। आप के पंजाब प्रभारी सिसोदिया ने कहा, 'मान के शरीर में इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन था।' इससे पहले, उनका घर पर ही इलाज चल रहा था। सिसोदिया ने कहा, 'कल शाम उनकी नाड़ी की गति कम हो गई और इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। तब से उन्हें निगरानी में रखा गया है।' उन्होंने कहा, 'उनकी हालत स्थिर है और च...