नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि मिहिर और तुलसी दोनों ही कच्छ में हैं। दोनों अभी तक एक दूसरे से मिले तो नहीं हैं, लेकिन वो जल्दी ही आमने-सामने होंगे। शो में बीते एपिसोड में देखने को मिला कि मिहिर को पता चल गया है कि मिताली ने मंदिर से वैष्णवी की ड्रॉइंग बुक चुराई थी। मिहिर ये बात जानने के बाद काफी ज्यादा भड़क जाता है।मिताली पर भड़का मिहिर मिताली अपनी सफाई पेश करने की कोशिश करती है, लेकिन मिहिर उसकी एक भी नहीं सुनता है। ऋतिक भी इस बात पर फिर मिताली पर गुस्सा होता है। मिहिर वो ड्रॉइंग बुक पार्थ को देता है और कहता है कि उस लड़की का पता करे और उसे किताब वापस करके आए।तुलसी और मिहिर होंगे आमने-सामने इधर तुलसी उस रिजॉर्ट में पहुंचेगी जहां मिहिर रह रहा होता है। मिहिर और तुलसी अब जल्द ही आमने सामने आएंगे। ...