नई दिल्ली, जून 11 -- स्टार प्लस का हिट शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी अपने सीजन 2 के साथ वापसी करने जा रहा है। शो की वापसी को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। शो के सीजन 2 में शो की ओजी कास्ट वापस आएगी। बीजेपी लीडर स्मृति ईरानी शो में तुलसी का किरदार निभाएंगी। वहीं, अमर उपाध्याय शो में मिहिर का किरदार निभाने को तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में एकता कपूर के पिता भी नजर आ सकते हैं। एकता कपूर के पिता सीरियल में आएंगे नजर? द फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शो में एकता कपूर के पिता जीतेंद्र कैमियो कर सकते हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से ऐसा अभी कोई भी ऐलान नहीं किया गया है। स्मृति कर रही हैं शो की शूटिंग बता दें, स्मृति ईरानी और अमर को हाल ही में एकता कपूर के मुंबई स्थिति पर देखे गए थे। उन्ह...