नई दिल्ली, जनवरी 24 -- क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 अब परीऔर रणविजय का केस अदालत में जाएगा। इस अदालत में तुलसी के सामने उसका अतीत खड़ा होगा। शो में क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सीजन 1 के गौतम वीरानी की एंट्री होने जा रही है। शो का नया प्रोमो भी सामने आया है। गौतम वीरानी की एंट्री को लेकर फैंस काफी खुश हैं। गौतम वीरानी सीजन 1 में तुलसी के बेटे के रोल में नजर आए थे।क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में गौतम वीरानी की एंट्री रणविजय जेल से निकलने के बाद नोयोना से उसके लिए वकील ढूंढने के लिए कहता है। नोयोना उसे कहती है कि उसने वकील पहले से ही ढूंढ लिया है। नोयोना कहती है कि उसने सबसे अच्छा वकील ढूंढा है। परी और रणविजय के केस में रणविजय का वकील कोई और नहीं बल्कि गौतम वीरानी होगा।गौतम को देख हैरान मिहिर और तुलसी शो का जो प्रोमो आया है उसमें गौतम वीरानी...