मुंगेर, दिसम्बर 23 -- हवेली खड़गपुर। सोमवार को नगर के क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल में विंटर फेस्ट के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षाविद डा. महेश चंद्र चौरसिया, सचिव प्रणव कुमार, अमन किशोर सिन्हा, उमेश चंद्र चौरसिया, प्राचार्य हरेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। गीत, नृत्य और हास्य व्यंग्य पर आधारित लघु नाटक, फैशन शो और भाषण में बच्चों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुति से प्रशाल में बैठे श्रोता-दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में नए तकनीक से सुसज्जित मंच पर क्यू मैक्स के बच्चों ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति से विंटर फेस्ट को यादगार बना दिया। कार्यक्रमों की लंबी फेहरिस्त के बीच बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से लोगों ...