सिद्धार्थ, सितम्बर 16 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु तक पहुंच अब और भी आसान हो गई है। विवि प्रशासन ने आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए बस्ती, महराजगंज जिले के बॉर्डर समेत जिले के प्रमुख मार्गों पर सुलभता और सहजता से क्यूआर कोड स्कैन कर सीधा विश्वविद्यालय तक पहुंचने की व्यवस्था की है। इसके लिए 20 स्थानों पर बोर्ड लगाए गए हैं। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु अंतर्गत आने वाले अन्य तीन जनपदों महराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर के महाविद्यालयों से आने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को विवि पहुंचने के लिए सिद्धार्थनगर जनपद के 20 प्रमुख मार्गों पर बोर्ड लगाए गए हैं। इन बोर्डों पर बड़े अक्षरों में विवि की जानकारी के साथ क्यूआर कोड अंकित है। इसे कोई भी स्मार्टफोन से स्कैन करके सीधा गूगल मैप के जरिए विश्व...