कानपुर, जनवरी 24 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। श्रमशक्ति एक्सप्रेस से कानपुर आ रहे एक यात्री का लैपटॉप व 15 हजार रुपये और अन्य कीमती सामान वाला बैग ट्रेन में छूट गया। क्यूआरटी को लगभग तीन घंटे की खोजबीन के बाद बैग प्लेटफॉर्म नंबर दस पर लावारिस पड़ा मिला। उसमें रुपये, लैपटॉप और अन्य सामान सुरक्षित था। अंबेडकरपुरम, आवास विकास, कल्याणपुर निवासी सुरेश कुमार 23 जनवरी को श्रमशक्ति एक्सप्रेस में नई दिल्ली स्टेशन से सवार हुए। ट्रेन के कानपुर सेंट्रल आने पर जब पिट्ठू बैग देखा तो वह गायब था। वह परेशान हो गए क्योंकि उसमें कीमती सामान के अलावा 15 हजार रुपये, लैपटॉप था। उन्होंने जीआरपी थाने जाकर प्रभारी निरीक्षक ओएन सिंह को घटना बताई। ओएन सिंह ने टीम को सक्रिय किया। खोजबीन के बाद जब बैग मिला तो पुलिस ने राहत की सांस ली। पर ट्रेन से गायब बैग प्लेटफार्म ...