रुद्रप्रयाग, जून 8 -- कन्या पूजन-विशाल भंडारे के साथ महायज्ञ का समापन 11 दिवसीय देवी पूजन में उमड़े बड़ी संख्या में भक्तजन रुद्रप्रयाग, संवाददाता। क्यूजा घाटी की ग्राम पंचायत कण्डारा के ग्रामीणों की अराध्य देवी भगवती राज राजेश्वरी के मन्दिर में आयोजित 11 दिवसीय भगवती पूजन व महायज्ञ का समापन कन्या पूजन व विशाल भण्डारे के साथ हुआ। क्यूजा घाटी सहित अनेक गांवो से बड़ी संख्या में लोगों ने इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर पुण्य अर्जित किया। देवी पूजन व महायज्ञ के निर्विघ्न संपंन होने पर आयोजक मण्डल द्वारा केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, कण्डारा गांव के ग्रामीणों, क्यूजा घाटी के जनप्रतिनिधियों व आम जनमानस का आभार व्यक्त किया गया। समापन अवसर पर कथावाचक उर्वीदत्त गैरोला ने भगवती राज राजेश्वरी की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवती अनेक नामों से पू...