नई दिल्ली, जनवरी 23 -- दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नर्सरी में दाखिले के लिए शॉर्टलिस्ट बच्चों की पहली लिस्ट शुक्रवार से जारी होना शुरू हो गई है। पेरेंट्स सुबह से ही तमाम स्कूलों की वेबसाइट को खंगालते नजर आए। एक दिन पहले ही पेरेंट्स ने बर्थ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, बिजली के बिल, वोटर आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे विभिन्न दस्तावेजों की फोटोकॉपियों से भरा प्लास्टिक फोल्डर तैयार कर लिया था। डीप रिसर्च, पेरेंट्स ग्रुप, स्कूल की वेबसाइट, रैंकिंग, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज देखकर कुछ माता पिताओं ने 15 से 20 स्कूलों के ऑप्शन भरे थे। दिल्ली में हर स्कूल में औसतन 60 जनरल-कैटेगरी सीटों के लिए लगभग 2000 परिवार मुकाबला करते हैं और हर कोई चाहता है कि उनके बच्चे को फायदा मिले। कई शहरी भारतीय अभिभावकों के लिए नर्सरी एडमिशन अब...