जयपुर, अगस्त 10 -- कांग्रेस नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा भारत के चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप लगाया है। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी कई सवाल किए है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए पूछा- क्या चुनाव आयोग नॉर्थ कोरिया, चीन और रूस की तरह चुनाव कराना चाहता है? इस तरह गहलोत ने ईसी से कई सवाल किए हैं।EC द्वारा शपथ पत्र मांगना बेहुदा अशोक गहलोत ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा- राहुल गांधी ने सारे सबूत जनता के सामने रखकर चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट में की जा रही वोटर चोरी को उजागर किया है, उस पर पूरे देश को भरोसा है। चुनाव आयोग द्वारा शपथ पत्र देने की मांग एकदम बेहूदा तथा अपनी इज्जत बचाने का प्रयास लगती है।क्या EC इन देशों की तरह चुनाव कराना चाहता? नॉर्थ कोरिया, चीन और रूस जैसे देश जहां एक पार्टी क...