नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- जब टोयोटा ने साल 2022 में इनोवा हायक्रॉस हाइब्रिड (Innova Hycross Hybrid) लॉन्च की थी, तो लोगों की उम्मीदें आसमान पर थीं। हर किसी के मन में एक ही सवाल था कि क्या यह गाड़ी इनोवा (Innova) जैसी कम्फर्टेबल और फैमिली फ्रेंडली होगी और क्या इसका हाइब्रिड सिस्टम वाकई पेट्रोल की बचत करेगा? कारवाले टीम द्वारा रियल-वर्ल्ड (वास्तविक) कंडीशन में चलाकर इसका असली माइलेज टेस्ट किया गया है, जिसका परिणाम जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यह भी पढ़ें- Rs.10 लाख से कम में मिल रही मारुति की ये 12 कार, सबसे सस्ती Rs.3.49 लाख कीशहर में माइलेज - ट्रैफिक और AC के साथ असली आंकड़ा शहर की भीड़भाड़, सिग्नल और एसी ऑन के साथ इनोवा हायक्रॉस हाइब्रिड (Innova Hycross Hybrid) ने 13.1 kmpl का औसत दिया, जबकि कार के डिस्प्ले पर 15.95 kmpl दिखा रहा था। यानि, कर...