नई दिल्ली, जनवरी 15 -- Premanand Maharaj Latest Pravachan: अगर मन विचलित हो रहा है या फिर कहीं भी मन नहीं लग रहा है तो प्रेमानंद महाराज नाम जाप करने की सलाह देते हैं। वहीं अगर आप जिंदगी में कई प्रश्नों में उलझे हुए हैं तो प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुनकर ही आपको अपने कई सवालों के जवाब अपने आप ही मिल जाएंगे। हमने कई बार लोगों के मुंह से ऐसा सुना है कि 7 जन्मों में हमें यही पार्टनर मिले लेकिन क्या ऐसा संभव है? ये सवाल लगभग कई लोगों के मन में जरूर आया होगा। अपने एकांतित वार्तालाप में प्रेमानंद महाराज ने ऐसे ही एक महिला के सवाल का जवाब दिया जिसने पूछा कि क्या मेरे पति 7 जन्मों में मुझे मिल सकते हैं? नीचे जानें प्रेमानंद का जवाब...प्रेमानंद महाराज ने कही ये बात प्रेमानंद महाराज ने कहा कि नहीं मिल सकते हैं। ये गारंटी से कह सकता हूं। ये कोई फिल्...