नई दिल्ली, जनवरी 14 -- जियोहॉटस्टार पर नया रिएलिटी शो आ रहा है। इस रिएलिटी शो का नाम 'द 50' है। ये रिएलिटी शो 1 फरवरी से शुरू होगा। इसे फिल्ममेकर फराह खान होस्ट करेंगी और ये करीब 50 दिनों तक लोगों को एंटरटेन करेगा। आइए आपको बताते हैं कि इस रिएलिटी शो में क्या होगा और इसमें हिस्सा लेने वाले संभावित कंटेस्टेंट्स कौन कौन हैं।क्या है शो का कॉन्सेप्ट? जियोहॉटस्टार के आलोक जैन ने इंडिया टुडे को बताया, "द 50 का कॉन्सेप्ट ये है कि हम 50 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को एक जगह पर रखेंगे और उन्हें कुछ बहुत ही एंटरटेनिंग टास्क करने होंगे। इसमें एलिमिनेशन भी होंगे और कुछ समय बाद, लगभग 50 एपिसोड में, हमें एक विनर भी मिल जाएगा।"ऑडियंस को भी मिलेगी प्राइज मनी फैंस 'द 50' के कंटेस्टेंट्स में से अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को चुनेंगे और उस पर अपना दाव लगाएंगे। अगर उ...