ढाका, नवम्बर 13 -- बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने गुरुवार को कहा कि बांग्लादेश पिछले साल के घातक छात्र-नेतृत्व वाले विद्रोह के बाद तैयार किए गए सुधार के लिए अपने 'जुलाई चार्टर' को लागू करने के लिए एक राष्ट्रीय जनमत संग्रह कराएगा। उन्होंने यह भी दोहराया कि संसदीय चुनाव फरवरी के पहले पखवाड़े में होंगे और वे स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होंगे। अंतरिम सरकार ने गुरुवार को जुलाई राष्ट्रीय चार्टर (संविधान सुधार) कार्यान्वयन आदेश 2025 को मंजूरी दे दी और जनमत संग्रह के परिणाम के आधार पर इसे लागू किया जाएगा। नोबेल पुरस्कार विजेता यूनुस ने राष्ट्र के नाम एक टेलीविजन संबोधन में कहा, "हमने फैसला किया है कि जनमत संग्रह राष्ट्रीय संसदीय चुनाव के दिन ही होगा - यानी फरवरी के पहले पखवाड़े में।"क्या है जुलाई चार्टर? उन्होंने कहा, "इससे सुधार...