नई दिल्ली, जून 11 -- देवगुरु अभी मिथुन राशि में हैं। 15 जून को सूर्य भी इस राशि में आएंगे। इस प्रकार दोनों ग्रहों का मिथुन राशि में गोचर सकारात्मक फल प्रदान करेगा। 15 जून को सूर्य का भी गोचर मिथुन राशि में होगा जो लगभग 15 जुलाई तक रहेगा। इस प्रकार 15 जून से 22 जुलाई तक गुरु आदित्य बुध आदित्य एवं गुरु बुध आदित्य नामक राजयोग का निर्माण होगा। जिसका सभी राशियों को बहुत शुभ परिणाम मिलेगा। यहां हम उन राशियों के बारे में बता रहे हैं, जिन राशियों के लिए यह योग बहुत खास रहेगा। ज्योतिष शास्त्र में गुरु आदित्य योग के कारण व्यक्ति के जीवन में ज्ञान, धन, यश, मान-सम्मान और सुख-समृद्धि लेकर आता है। आपको बता दें कि गुरु आदित्य राजयोग बनने के लिए दो ग्रहों का होना जरूरी है। जब सूर्य और गुरु एक साथ एक ही राशि में होते हैं, तो गुरु आदित्य राजयोग बनता है। आप...