नई दिल्ली, मई 29 -- WhatsApp भारत के करोड़ों यूजर्स की जिंदगी का बड़ा हिस्सा बन गया है। चाहे दोस्तों से बातचीत हो, ऑफिस के काम हों या फैमिली ग्रुप की चैटिंग, हर बात अब WhatsApp पर होती है। ऐसे में एक सवाल हर किसी के मन में आता है कि क्या हमारी चैट्स वाकई सुरक्षित हैं? आइए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं और इसका जवाब खोजने की कोशिश करते हैं। WhatsApp लंबे वक्त से दावा करता रहा है कि वह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। इसका मतलब यह होता है कि जो भी मेसेज आप भेजते हैं, वह सिर्फ आप और जिसे आपने मेसेज भेजा है, वही पढ़ सकता है। यहां तक कि WhatsApp खुद भी उन चैट्स को नहीं पढ़ सकता। ये टेक किसी मेसेज को इस तरह से कोड करती है कि अगर बीच में कोई उसे ट्रेस कर भी ले, तो वह कुछ समझ ना सके। यह भी पढ़ें- WhatsApp में फोटो डाउ...