नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी कर रहे विराट कोहली का आगाज धमाकेदार रहा। आंध्रा के खिलाफ पहले ही मैच में उन्होंने शतक जड़ दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई। चेज मास्टर विराट कोहली ने 299 रनों की पीछा करते हुए 131 रनों की शानदार पारी खेली। कोहली का यह लिस्ट-ए क्रिकेट में 58वां शतक था, इसमें इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 ओवर फॉर्मेट में उनके 53 शतक शामिल हैं। अब विराट कोहली की नजरें लिस्ट-ए में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतक जड़ने के 'महारिकॉर्ड' पर है। बता दें, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच अब ज्यादा फासला नहीं रह गया है। यह भी पढ़ें- कर्नाटक का हैरतअंगेज कारनामा, की विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी रनचेज सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे में 49 सेंचुरी जड़ी थी, लिस्ट ए में उनके नाम कुल...