अहमदाबाद, जून 18 -- अहमदाबाद विमान हादसे की छानबीन के बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नए साक्ष्य संकेत देते हैं कि एयर इंडिया के बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान के दोनों इंजन फेल हो गए थे, या इसमें बिजली या हाइड्रोलिक खराबी आ गई थी। इस हादसे के बारे में सामने आए ये नए साक्ष्य संकेत देते हैं कि विमान पर लगाया गया रैम एयर टर्बाइन यानी RAT ऑटोमेटिक रूप से स्वत: चालू हो गया था। 'एनडीटीवी इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, रैम एयर टर्बाइन यानी रैट एक छोटा प्रोपेलर जैसा उपकरण होता है उसके रिकॉर्ड से विमान के इंजनों के फेल होने के संकेत मिल रहे हैं। ऑडियो रिकॉर्ड में आरएटी की आवाज तो स्पष्ट रूप से सुनी जा सकती है लेकिन इंजनों की आवाज सुनाई नहीं दे रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे संकेत मिलता है कि विमान के दोनों इंजन फेल हो गए थे। यही नहीं ...