नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- कोलकाता और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसे लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसा है। एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया कि क्या यह भूकंप भी एसआईआर प्रक्रिया की वजह से आया? भाजपा की यह टिप्पणी मतदाता सूची के संशोधन को लेकर सीएम ममता के तीखे हमलों के बीच आई है। दरअसल, बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आज 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसके चलते कोलकाता और आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए। अभी तक किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि, भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों से बाहर निकल आए। यह भी पढ़ें- कोयला खनन को लेकर बंगाल में 24 ठिकानों पर ED का छापा, कैश और गहने बरामद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SIR के खिलाफ मुख्य निर्वाचन आ...