नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई रिटायरमेंट के बाद रिलेक्स मोड में हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि फिलहाल वह कोई पद लेने पर विचार नहीं कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कोर्ट परिसर में जूता फेंके जाने की घटना और सोशल मीडिया जैसे मुद्दों पर भी खुलकर बात की। अक्टूबर में राकेश किशोर नाम के वकील ने तत्कालीन सीजेआई गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की थी। इंडिया टुडे से बातचीत में जस्टिस गवई से पूछा गया, 'जब बात जूता फेंके जाने की आई, तो क्या आप सोशल मीडिया सेना से नहीं भिड़ना चाहते थे? ये सोशल मीडिया आर्मी आपकी कुछ बातों की वजह से काफी आलोचना कर रही थी।' इसपर उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा माना है कि कानून की शान किसी को सजा देने में नहीं, बल्कि माफ करने में है।' सवाल किया गया, 'क्या आपको इस बात की चिंता ह...