नई दिल्ली, अगस्त 22 -- TikTok is coming back to india? भारत में पांच साल पहले बैन हुआ TikTok एक बार फिर सुर्खियों में है। कहा जा रहा है कि TikTok भारत में वापस आ रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पांच साल पहले भारत में बैन किया गया चीन का वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म TikTok, अब भारत में वापसी करता दिख रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ यूजर्स ने बताया कि वे टिकटॉक की वेबसाइट एक्सेस कर पा रहे हैं, जिससे भारत में टिकटॉक की संभावित वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि, टिकटॉक ऐप अभी भी गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। बता दें कि, सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए सरकार ने जून 2020 में भारत में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया था।क्या TikTok भारत में वापस आ रहा है? हालांकि, भारत में शॉर्ट वीडियो ऐप की वापसी पर टिकटॉक या इसकी मूल कंपनी बा...