नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- दादी-नानी सालों से बच्चों की नाक में सरसों का तेल डालती चली आ रही हैं। सभी का कहना है कि सरसों का तेल नाक में डालने से जुकाम खत्म हो जाता है और नाक साफ बनी रहती है, लेकिन क्या वाकई ऐसा होता है। कहीं आप अनजाने में बच्चों को किसी परेशानी में तो नहीं डाल रहे। नोएडा के पीडियाट्रिशियन डॉक्टर सौरभ गुप्ता का कहना है कि पहले लोगों के घरों में असली सरसों का तेल होता था और अब तेल मिलावटी होता है। साथ ही अगर आप रोजाना बच्चे की नाक में सरसों के तेल की बूंदें डालते हैं, तो ये उसके लिए नुकसानदायक होता है। बच्चे की नाक की स्किन काफी सेंसिटिव होती है और ऐसे में सरसों का तेल उसे गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।सरसों का तेल डालने के नुकसान लोगों को गलतफहमी होती है कि सरसों का तेल डालने से नाक का वैक्स पिघल जाता है और नाक साफ हो जाती है...