नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- पाकिस्तान की टी20 टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम में किसी भी बड़े बदलाव से इनकार किया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनो में खिलाड़ियों को उनकी विशिष्ट भूमिकाएं सौंपे जाने के बाद टीम में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। विश्व कप अगले साल सात फरवरी से आठ मार्च तक भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने इस वर्ष एशिया कप के फाइनल में भारत से मिली हार के बाद बड़े बदलाव करते हुए अब्दुल समद, बाबर आजम, उस्मान खान और नसीम शाह को टीम में शामिल किया था। पाकिस्तान ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को घरेलू मैदान पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में हराया और फिर पिछले महीने जिम्बाब्वे और श्रीलंका के साथ खेली गई त्रिकोणीय सीरीज जीती। यह भी पढ़ें- पाकिस्तान टीम ने तीसरी बार जीती ट्रॉफी, रोमांच...