नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- बीते सोमवार दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए धमाके से पूरा देश दहल उठा। विस्फोटकों से लदी इस कार में हुए उच्च-तीव्रता वाले विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे। यह विस्फोट 3 डॉक्टरों सहित 8 लोगों की गिरफ्तारी और 2,900 किलोग्राम विस्फोटक जब्त करने के कुछ ही घंटों बाद हुआ जिसके बाद जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े एक 'सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल' का खुलासा हुआ है, जो कश्मीर से लेकर हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ था। अब इस 'वाइट कॉलर टेररिज्म' पर चिंता जताते हुए पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सवाल उठाए हैं। पी चिदंबरम ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में हुए धमाके और फरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी से जुड़े खुलासे का हवाला देते हुए घरेलू आ...