नई दिल्ली, जनवरी 7 -- तारक मेहता का उल्टा चश्मा इंडियन टीवी का सबसे ज्यादा पॉपुलर सिटकॉम है जो लंबे वक्त से फैंस को एंटरटेन कर रहा है। इस सीरियल के हर एक किरदार की फैंस के दिल में खास जगह है। शो में पोपटलाल का किरदार फैंस को अपनी हरकतों से कभी परेशान तो कभी हंसाता नजर आता है। पोपटलाल शो का ऐसा किरदार है जिसकी अभी तक शादी नहीं हुई है। कई बार एपिसोड्स में उसकी शादी की चर्चा भी होते दिखाई गई है। फैंस अक्सर सोचते हैं कि क्या कभी शो में पोपटलाल की शादी दिखाई जाएगी? अब इस सवाल का जवाब शो में अब्दुल का किरदार निभाने वाले शरद संकला ने दिया है।क्या पोपटलाल की होगी शादी? The Awaara Musaafir Show पॉडकास्ट में खास बातचीत के दौरान शरद संकला ने कंफर्म किया कि शो में पोपटलाल की शादी जरूर होगी। उन्होंने कहा कि सवाल बस ये है कि वो कब होगी?अब्दुल ने बताया ...