नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सुझाए गए गाजा शांति वार्ता पर इजरायल और हमास दोनों की सहमति बन गई है। इस समझौते को लेकर ट्रंप का कहना है कि इजरायल और हमास के बीच में हुआ यह समझौता बहुत मजबूत, टिकाऊ और लंबी शांति की ओर पहला कदम है। एक ऐसा कदम जो पिछले दो सालों से चले आ रहे गाजा संघर्ष को समाप्त कर देगा। ट्रंप कुछ भी कहें लेकिन इजिप्ट के शर्म अल-शेख रिसॉर्ट में इजरायल और हमास की अप्रत्यक्ष वार्ता के बाद सहमति बनाने वाला युद्ध विराम का केवल पहला चरण है। इसमें हमास इजरायली बंधकों को फिलिस्तीनी कैदियों के बदले रिहा करेगा और फिर गाजा क्षेत्र से इजरायल की आंशिक वापसी होगी। दोनों पक्षों के वार्ताकारों सफल बातचीत के बाद भी इस संघर्ष को पूरी तरह से खत्म करने में बाधा बने कई पेचीदा मुद्दे अभी भी बाकी हैं। इनमें सब...