नई दिल्ली, जुलाई 15 -- दुनिया की दो महाशक्तियां अमेरिका और चीन टैरिफ और ट्रेड वॉर समेत ताइवान के मुद्दे पर भी फिर से आमने-सामने होती दिख रही हैं। दो दिन पहले ही अमेरिका ने ताइवान को लेकर चीन से जंग की संभावित स्थिति पर अपने सहयोगी देशों से पूछा था कि अगर चीन से लड़ाई हुई तो कौन-कौन सा देश उसका साथ देगा। इस मामले में अमेरिका को उसके दो प्रमुख सहयोगी जापान और आस्ट्रेलिया झटका दे चुके हैं। इस बीच, स्व-शासित द्वीप ताइवान ने कुछ ऐसा कदम उठाया है, जिससे पूर्वी एशिया में एक और जंग की आहट महसूस होने लगी है। दरअसल, ताइवान ने चीन के साथ बढ़ते तनातनी के बीच 10 दिवसीय सैन्य अभ्यास शुरू किया है, जिसके तहत राजधानी ताइपे के हवाई अड्डे के पास HIMARS और पैट्रिएट जैसे मिसाइल सिस्टम तैनात किए हैं। ये डिफेंस सिस्टम चीन के संभावित हमले से राजधानी की रक्षा करन...