नई दिल्ली, जून 6 -- टीम इंडिया का 20 जून से इंग्लैंड दौरा शुरू होने जा रहा है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड दौरा हमेशा से भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। कोच हो या कप्तान या फिर कोई भी टीम, उनके लिए अंग्रेजों से उनके ही घर में भिड़ना आसान नहीं होता। तो क्या इंग्लैंड दौरे को लेकर कोच गौतम गंभीर दबाव में हैं? क्या अपनी कोचिंग के दौरान टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बावजूद वह दबाव महसूस कर रहे हैं? जवाब है- हां। उन्होंने खुद ही दबाव की बात कबूली है। गौतम गंभीर और नए नवेले टेस्ट कैप्टन शुभमन गिल गुरुवार को मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान टीम इंडिया के कोच ने कहा, 'मैं हमेशा दबाव में होता हूं, चाहे हम रिजल्ट लाएं या नहीं। अगर आपने न्यूजीलैंड सीरीज के बाद यह सवाल पूछे होते तो तब भी मैं यही...