नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- Ola Electric Share Price: लग रहा है ओला इलेक्ट्रिक के अच्छे दिन आ गए है। आज, सोमवार 1 सितंबर 2025 को ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर की कीमत में तेजी देखने को मिली। शेयर ने Rs.58.01 के स्तर को छूकर 7.33% की शानदार बढ़त दर्ज की। यह उछाल पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में लगभग 20% की बढ़त का हिस्सा है, जो कंपनी के लिए एक सकारात्मक संकेत है।इस तेजी के पीछे क्या है वजह इस तेजी की असली वजह बनी कंपनी द्वारा पिछले हफ्ते प्रोडक्शन लिंक्ड इंस्टेंटिव (PLI) स्कीम के तहत मिला सर्टिफिकेशन। ओला ने घोषणा की कि उसकी जेन 3 स्कूटर लाइनअप की सभी सात मॉडल्स ने यह सर्टिफिकेट हासिल कर लिया है। यह Gen 3 पोर्टफोलियो कंपनी की कुल बिक्री का बड़ा हिस्सा है, और इसके साथ ही अब कंपनी की Gen 2 और Gen 3 दोनों लाइनअप PLI-प्रमाणित हो गई हैं।मार्जिन और प्...