नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- 24 दिसंबर 2002 को शुरू हुई दिल्ली मेट्रो ने शहर में आने-जाने का पूरा सिस्टम ही बदल दिया है। जैसे मुंबई की लाइफ लाइन है 'लोकल ट्रेन', वैसे ही दिल्ली के लिए है 'दिल्ली मेट्रो'। क्या आप इसी लाइफ लाइन की पहली मेट्रो में बैठना चाहते हैं? अगर हां, तो हम आपको बताएंगे कि कैसे और कहां बैठ सकते हैं। दरअसल मेट्रो इस ट्रेन को एक बार फिर से चला रही है। साज-सज्जा के साथ एक बार फिर पहली ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी। जानिए सब कुछ। "दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर चलने वाली पहली ट्रेन का नाम है TS-01. ये ट्रेन कल यानी 25 दिसंबर 2025 को चलेगी। इसके रूट की बात करें तो सुबह 10 बजे शादरा से तीस हजारी के लिए एक स्पेशल सर्विस के तौर पर चलाई जाएगी। यह 2002 में आज ही के दिन दिल्ली मेट्रो सर्विस शुरू होने की सालगिरह के मौके पर होगी। इस मौके पर ट्रेन को ...