नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- Top 10 Most Demanding Series On Netflix: फिल्मों से कहीं ज्यादा इस वक्त वेब सीरीज का क्रेज देखने को मिल रहा है। अगर आप भी वेब सीरीज के दीवाने हैं तो आज हम आपको थ्रिलर से लेकर साइ-फाई, ड्रामा और डार्क कॉमेडी तक ऐसी ही 10 दमदार सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखा गया। तो चलिए जानते हैं उन धमाकेदार फिल्मों के बारे में... स्क्विड गेम स्क्विड गेम नेटफ्लिक्स की एक बेहद लोकप्रिय दक्षिण कोरियाई सर्वाइवल ड्रामा सीरीज है। इसमें दिखाया गया है है एक गेम के नाम पर कैसे लोगों की गरीबी और लाचारी का फायदा उठाया जाता है, जिसका अंजाम मौत होता है।स्ट्रेंजर थिंग्स नेटफ्लिक्स की दूसरी सबसे हिट सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स है। ये सीरीज 80s के नॉस्टैल्जिया, हॉरर और साइ-फाई का जबरदस्त मिक्स है। स्ट्रेंजर ...