नई दिल्ली, अगस्त 26 -- गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त से शुरू हो रहा है। दस दिनों तक चलने वाला यह पर्व पूरे देश में बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। भगवान गणेश को बुद्धि, ज्ञान और समृद्धि का देवता माना जाता है। हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत सबसे पहले गणपति पूजन से की जाती है। गणेश चतुर्थी का त्योहार केवल धार्मिक महत्व ही नहीं रखता, बल्कि ये एक ऐसा उत्सव है जो आपसी भाईचारे और एकता का भी संदेश देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ये त्यौहार क्यों मनाया जाता है? अब गणेश चतुर्थी की शुरुआत हो रही है, तो आइए जानते हैं इस त्यौहार से जुड़ी खास मान्यताएं और जरूरी बातें।गणेश चतुर्थी का महत्व और जन्म की कथाएँ भगवान गणेश के जन्म को लेकर दो कथाएँ बहुत प्रचलित हैं। पहली कथा के अनुसार, माता पार्वती ने स्नान के समय अपने शरीर क...