नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- अक्सर लोग यह महसूस करते हैं कि उनकी जन्मतिथि से जुड़ा कोई न कोई पैटर्न जीवन में बार-बार परेशानियां पैदा कर रहा है। ऐसी ही एक स्थिति तब सामने आती है, जब किसी व्यक्ति की जन्मतिथि में एक ही अंक बार-बार दोहराया गया हो। अंकशास्त्र के अनुसार, अंकों की अधिकता या असंतुलन व्यक्ति के स्वभाव, सोच और जीवन की दिशा पर सीधा प्रभाव डालता है। यदि किसी की जन्मतिथि में चार बार 9 का अंक आता है, तो इसे अंकशास्त्र में अत्यधिक प्रभाव वाला योग माना जाता है। अंक 9 का संबंध मंगल ग्रह से होता है, जो ऊर्जा, साहस और शक्ति का प्रतीक है। लेकिन जब यही अंक बहुत ज्यादा प्रभाव में आ जाए, तो इसका असर सकारात्मक के साथ-साथ नकारात्मक रूप में भी दिखने लगता है। विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे लोग स्वभाव से तेज, भावुक और जल्द प्रतिक्रिया देने वाले हो सकते हैं। ...