बागेश्वर, दिसम्बर 31 -- कौसानी होटल और रेस्टोरैंट एसोसिएशन के तत्वावधान में नए वर्ष के स्वागत के साथ कौसानी में पहली बार पारंपरिक छोलिया महोत्सव मनाया गया। स्थानीय संस्कृति, लोक विरासत और सामुदायिक सहभागिता पर केंद्रित यह आयोजन कौसानी के मुख्य बाज़ार, गांधी आश्रम में कार्यक्रम किए गए। पूरे दिन स्थानीय निवासियों और पर्यटकों की उपस्थिति ने आयोजन को जीवंत बनाए रखा। दर्शकों ने छोलिया नृत्य की ऊर्जा, वाद्यों की ध्वनि और पारंपरिक पोशाकों के रंगों को निकट से अनुभव किया और सांस्कृतिक वातावरण की सराहना की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कौसानी में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना था। आयोजन में आयोजक समिति के सभी सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई, जिनमें हरेंद्र चिलवाल, विनय तिवारी, अक्षीत खर्कवाल, नंदन किरमोलीया, गजेंद्र मेहरा, जलज खर्कवाल, अनिल बिष्ट...