बागेश्वर, सितम्बर 19 -- कौसानी। कौसानी पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक दृष्टिहीन व्यक्ति असंतुलित होकर खाई में गिर गया। हादसे में व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौसानी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिव्यांग 37 वर्षीय कुंदन सिंह कुंवर पुत्र जगमोहन सिंह कुंवर, निवासी ग्राम-सोली (कौसानी) शुक्रवार को राज्य अतिथि गृह मोटर मार्ग से पैदल अपने घर की तरफ जा रहा था, तभी वह असंतुलित होकर खाई में गिर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...