बुलंदशहर, दिसम्बर 21 -- कौशिक किड्स एंड पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा एक तक के छात्र - छात्राओं ने भाग लिया। खेल कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि थाना महिला डेस्क प्रभारी मीनू ने फीता काटकर किया। खेलों में विभिन्न प्रकार के खेल जैसे - फ्रोग जंप, हुडल रेस, रिंग वाला गेम, लैमन स्पून, बुक बैलेंसिंग, क्रोल रेस आदि। कक्षा नर्सरी से रिंग वाला गेम में प्रथम स्थान खिज्र, द्वितीय स्थान हुसैन व तृतीय स्थान प्रदान, कक्षा एलकेजी क्रोल रेस में प्रथम स्थान पाखी, द्वितीय स्थान दिवीशा व तृतीय स्थान लाइका तथा कक्षा यूकेजी से बुक बैलेंसिंग में प्रथम स्थान समझ, द्वितीय स्थान अब्दुल, हादी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एक से हुडल रेस में प्रथम स्थान देव, द्वितीय स्थान याहिया व तृतीय स्थान इब्राहिम ने प्राप्त ...