प्रयागराज, जनवरी 25 -- कौशाम्बी। कौशाम्बी में शनिवार की रात से लेकर रविवार की सुबह तक के बीच दो दर्दनाक घटनाएं हुईं। सिराथू में ट्रेन की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं, पइंसा के कैमा चौराहे पर बांस लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके नीचे दबकर दो श्रमिकों की जान चली गई। घटनाओं से पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया है। सैनी थाना क्षेत्र के गौसपुर नवावां गांव निवासी जाहिद खान सऊदी अरब में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी 32 वर्षीय पत्नी बानो बेगम रविवार की सुबह करीब आठ बजे अपनी छह वर्षीय बेटी हमीरा व 11 वर्षीय बेटे अहद सहित अन्य परिवारीजनों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने कानपुर के चमनगंज क्षेत्र में जा रही थीं। सिराथू रेलवे स्टेशन के समीप रेल ट्रैक पार करते वक्त मां-बेटी कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही बीकू एक्सप्रे...