मुजफ्फर नगर, जून 14 -- भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह पाल के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी ने कौशांबी में पाल समाज की नाबालिग बेटी के साथ दबंगों द्वारा किए गए दुष्कर्म और परिवार पर अत्याचार के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बताया है कि कौशांबी के गांव लोहदा में पाल समाज की मासूम बेटी के साथ दबंगों द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले में आरोपी युवक के पिता ने लोकलाज के डर से जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद पुलिस ने सत्तारुढ़ नेताओं के दबाव में पीड़ित परिवार के लोगों को जेल भेजने का काम किया और पीड़ित परिवार को यातनाएं दी जा रही है । जिससे अति पिछड़ा वर्ग में भारी रोष है। उन्होंने मांग की है कि सरकार द्वारा पूर...