देवघर, अगस्त 29 -- देवघर। कुंडा थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास दिनदहाड़े कौशल जायसवाल की हत्या की गुत्थी धीरे-धीरे सुलझती दिख रही है। पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) और मृतक के मोबाइल फोन की जांच के बाद कुछ अहम सुराग जुटाए हैं। इस आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि कई अन्य से पीआर बॉण्ड पर पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, कौशल की हत्या कोई सामान्य वारदात नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश हो सकती है। मृतक के पिता कृष्णा चौधरी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कुंडा थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे को बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार की पार्टी और बुधवार की सुबह बनी संदिग्ध :- हत्या से ठीक एक दिन पहले कौशल ने अ...