बस्ती, सितम्बर 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। पुलिस लाइन बस्ती के सभागार में वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसो. ने कौशल विकास मिशन के सहयोग से कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। नोडल अधिकारी सीओ लाइन स्वर्णिमा सिंह की अध्यक्षता में पुलिस परिवार के युवाओं व महिलाओं को कौशल विकास के माध्यम से स्वावलंबी बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करने के बारे में बताया गया। कार्यशाला का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से पुलिस हेडक्वार्टर लखनऊ से किया गया। इस दौरान आरआई बृजेश कुमार व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...