औरंगाबाद, अगस्त 28 -- रफीगंज प्रखंड के पौथु बाजार में बिहार कौशल विकास मिशन के तहत संचालित डोमेन स्क्रीनिंग कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ किया गया। केंद्र का उद्घाटन मुखिया संजय यादव, पैक्स अध्यक्ष शंभू कुमार भारती, उप प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि रामजन्म यादव, जितेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया मनोज कुमार तथा पंचायत समिति प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। केंद्र के संचालक शंकर कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण केंद्र में निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी। प्रशिक्षण के उपरांत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब युवाओं को कंप्यूटर शिक्षा के लिए 20 किलोमीटर दूर रफीगंज नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 59 ...