गुड़गांव, जनवरी 19 -- गुरुग्राम। द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में महिला प्रकोष्ठ की ओर से छात्राओं के लिए उपयोगी कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इनमें पांच दिवसीय 'कुकिंग विदाउट फायर' कार्यशाला के साथ-साथ कला एवं शिल्प से जुड़ी विशेष प्रशिक्षण कार्यशालाएं भी शामिल रहीं। कॉलेज में आयोजित 'कुकिंग विदाउट फायर' कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. पुष्पा अंतिल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक और जीवनोपयोगी कौशल भी उतने ही जरूरी हैं। ऐसी गतिविधियां छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ाती हैं। पांच दिनों तक चली इस कार्यशाला में छात्राओं को बिना गैस या आग के पौष्टिक और स्वादिष्ट व्यंजन तैयार करना सिखाया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि ब...