मधुबनी, दिसम्बर 27 -- मधुबनी,एक संवाददाता। आने वाले नए वर्ष 2026 में युवा,रोजगार एवं कौशल विकास युवाओं को रोजगार देने की बड़ी तैयारी में है। विभाग इस बार 30 से अधिक रोजगार कैंपनए साल में आयोजित करने की योजना बना रहा है। वहीं करीब 20 हजार युवा को रोजगार युवाओं को रोजगार के लिए निबंधन कराने की तैयारी है। विभाग रोजगार कैंप के जरिए बड़ी संख्या में स्किल्ड और नॉन स्किल्ड युवाओं को रोजगार देने की योजना है। अधिकारियों के अनुसार अगले पांच वर्षों में राज्य स्तर पर एक करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। जिसमें काफी संख्या में मधुबनी के युवाओं को रोजगार मिलेगा। जिस दिशा में प्रयास तेज किए जा रहे हैं। वर्ष 2025 में जिले में युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग तथा जिला नियोजनालय के संयुक्त प्रयासों ने बेरोजगार...