बदायूं, दिसम्बर 19 -- मुजरिया। क्षेत्र के कौल्हाई साप्ताहिक बाजार से सब्जी लेने गए एक युवक की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर बाइक बरामद करने की गुहार लगाई है। थाना बिल्सी के गांव अहमदनगर असौली निवासी बिट्टन शाह पुत्र छोटे शाह कौल्हाई की साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदने आए थे। बिट्टन बाइक को मीट बाजार में खड़ी करने सब्जी खरीदने चले गए। पीड़ित ने बताया कि जब वह सब्जी लेकर वापस लौटा तो उसकी बाइक गायब थी। उसने बाइक को काफी तलाश किया। लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बाइक बरामद करने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...