चतरा, दिसम्बर 20 -- हंटरगंज प्रतिनिधि अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यटन स्थल सह तीर्थ स्थल कौलेश्वरी पर्वत विदेशी पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है। कौलेश्वरी पहाड़ पर स्थित जैन मंदिर, बौद्धिष्ठ धार्मिक स्थल और माता कौलेश्वरी मंदिर एक अद्वितीय स्थल है। बौद्धिष्ठों के पहाड़ पर स्थित अपने सबसे बड़े अंतिम संस्कार स्थल जिग्सु रूमा ठुर्ठो पर सैकड़ों बौद्धिष्ठों के द्वारा जीते जी अपना अंतिम संस्कार कराते है। वहीं जैन धर्मावलंबी का पहाड़ पर स्थित जैन मंदिर जैन धर्मावलंबियों का एक महान आस्था का स्थल है। जैनियों के द्वारा जैन मंदिर और हिंदुओं के द्वारा कौलेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ बौद्धिष्ठों के प्रार्थना सभा के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय बन जाता है। माता कौलेश्वरी मंदिर में होने वाले आरती और विशेष पूजा अर्चना में विदेशी पर्यटक भी शामिल...