देवरिया, दिसम्बर 22 -- प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग चौराहा पर रविवार को आयोजित कौमी एकता कवि सम्मेलन, मुशायरा एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पं. गिरीशचंद्र तिवारी ने कहा कि देश के चहुंमुखी विकास के लिए आपसी प्रेम, सद्भाव और पारस्परिक सहयोग की भावना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम में भाटपाररानी तहसील क्षेत्र के चार दर्जन पत्रकारों को कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी जटाशंकर सिंह व तौफीक अहमद खान द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं दीवार घड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पं. वेदप्रकाश मिश्र द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण तथा मु. सगीर द्वारा कुरआन की आयतों के पाठ से किया गया। इस अवसर पर देवरिया, गोपालगंज, सीवान, क...