काबुल, अक्टूबर 30 -- तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी उर्फ पाकिस्तानी तालिबान) के हमलों की वजह से पाकिस्तान की हालत खराब है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में कई दिनों तक युद्ध जैसे हालात बने रहे और फिर किसी तरह सीजफायर पर सहमति बन सकी। हालांकि, अब भी दोनों मुल्कों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। दरअसल, टीटीपी के लगातार हमलों से पाकिस्तान परेशान हो गया है, जिसमें लगातार उसके सैनिकों को निशाना बनाया जा रहा है। इसके पीछे टीटीपी का एक कमांडर अहमद काजिम है। अब तक 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया गया है। 29 अक्टूबर को हुए पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों के एक काफिले को निशाना बनाकर किए गए IED ब्लास्ट के पीछे भी काजिम का ही हाथ बताया जा रहा है। इसमें पाकिस्तानी सेना के एक कैप्टन समेत छह सैनिकों की मौत हो गई। ...