नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 का सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे खिलाड़ियों के लिए चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। हर कंटेस्टेंट अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो लगातार कैजुअल अप्रोच रखे हुए हैं। जब हिन्दुस्तान ने जनता से पूछा कि उनके हिसाब ने घर का सबसे सुस्त कंटेस्टेंट कौन सा है? तो सुनिए किस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा और किसे सबसे कम वोट मिले।इन चार के नाम पर हुई थी वोटिंग घर के सबसे सुस्त कंटेस्टेंट के लिए चार खिलाड़ियों के नाम पर वोटिंग करवाई गई थी। प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, अशनूर कौर और जीशान कादरी ने नाम पर पब्लिक ने हिन्दुस्तान पोल में वोटिंग की और नतीजे बता रहे हैं कि जनता ने इस लिस्ट में 14% वोटों के साथ अशनूर कौर को सबसे नीचे रखा है। जीशान कादरी इसमें तीसरे नंबर पर रहे हैं...